Bihar Elections 2025:
नालंदा, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आज नालंदा जिले में एनडीए ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। नालंदा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ में निर्वाचक पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं, राजगीर से जदयू के कौशल किशोर और हिलसा से जदयू के प्रेम मुखिया ने भी पर्चा भरा। इस अवसर पर जदयू ने एनडीए की एकजुटता और ताकत को पूरी तरह से सामने रखा।
श्रवण कुमार ने नामांकन के दौरान कहा
श्रवण कुमार ने नामांकन के दौरान कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के हर क्षेत्र में विकास किया है। महिलाओं को सशक्त बनाया गया और गरीबों को सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ही बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जा सकती है। श्रवण कुमार ने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा, “लालू परिवार के पास बिहार चलाने की क्षमता नहीं है, उनका मकसद सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना है।”
कौशल किशोर और प्रेम मुखिया ने भी एनडीए की नीतियों और विकास योजनाओं का समर्थन करते हुए जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को स्थिरता और विकास की राह पर आगे बढ़ा सकती है, जबकि विपक्ष केवल अपने निजी स्वार्थ और परिवार की राजनीति में उलझा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नालंदा जिले में एनडीए की यह सक्रियता पार्टी की ताकत और लोकप्रियता को दिखाने का मौका है। विशेषकर श्रवण कुमार और कौशल किशोर जैसे प्रभावशाली नेताओं का मैदान में उतरना एनडीए को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है।
इस प्रकार नालंदा जिले से जदयू ने अपनी पूरी ताकत और संगठनात्मक तैयारी के साथ चुनावी जंग में प्रवेश किया है। एनडीए की यह एकजुटता और सक्रियता आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावित सफलता की ओर इशारा कर रही है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित