UP assembly:
लखनऊ, एजेंसियां। समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए तीन विधायकों – मनोज कुमार पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह – को उत्तर प्रदेश विधानसभा से असंबद्ध (unattached) घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। अब ये विधायक सदन में सपा के अन्य विधायकों के साथ नहीं बैठ सकेंगे।
UP assembly:क्रॉस वोटिंग का आरोप
तीनों विधायकों पर बीते साल हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का आरोप है, जिसमें इन्होंने भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों को आधार बनाकर सपा ने इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निष्कासन कर दिया था।
UP assembly:मनोज कुमार पांडेय
मनोज कुमार पांडेय, रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक, पहले ही लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी छोड़ चुके थे। उनके भाजपा से जुड़ाव की चर्चा लंबे समय से थी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुनाव से पूर्व उनसे मुलाकात की थी।
UP assembly:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा था कि इन विधायकों को मंत्री बनाने में तकनीकी अड़चन थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यदि भाजपा और विधायकों को कोई असुविधा न हो, तो “अगली खेप” में कुछ और विधायक भी भेजे जा सकते हैं।इस घटनाक्रम ने यूपी की राजनीति में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है, खासकर ऐसे वक्त में जब दल-बदल और क्रॉस वोटिंग जैसे मुद्दों पर संवैधानिक और राजनीतिक बहस तेज़ है।
इसे भी पढ़ें