दरभंगा,एजेंसियां: बिहार के दरभंगा जिला पुलिस ने विशेष अभियान चला के तीन शराब कारोबारियों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सुत्रों के मुताबिक वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी शाराब विरोधी अभियान के तहत शराब कारोबारी के विरुद्ध लगातार जोर-शोर से कार्रवाई कर रहे हैं।
बेता थाना के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहगंज मुहल्ला में लक्ष्मी महतो अपने घर में अवैध शराब का भंडारण किये हुए हैं और बिक्री करते हैं।
इस सूचना के आधार पर लक्ष्मी महतो के घर छापेमारी कर 110 बोतल (19.800 लीटर) विदेशी शराब बरामद हुआ जिसके बाद गृहस्वामी लक्ष्मी महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें