रांची। रांची के रातू में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हैं।
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। बताया जा रहा है कि लोग छठ पूजा के लिए छोटे पिकअप वैन में सवार होकर रातू के चटकपुर से रातू तालाब अर्घ्य देने जा रहे थे।
यह घटना उस समय घटी जब गाड़ी काठीटांड के शिव मंदिर के समीप पहुंची। हादसा रातू थाना के काठीटांड के शिव मंदिर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, छठघाट में अर्ध्य देने जा रहे पिकअप वैन बाईक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर को पार कर बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गई, जिस कारण ये हादसा हुआ।
इस दुर्घटना में जिनकी भी मौत हुई या घायल हुए सभी रातू के चटकपुर के रहने वाले हैं। घटना को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा है कि “रातू के काठीटांड में छठ पूजा के लिए जा रहा ऑटो पलट गया। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
कई लोग घायल हैं। घटना से मन बहुत व्यथित है। प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
ईश्वर मृतकों को मोक्ष प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इसे भी पढ़ें