Firecracker explosion in Churu:
चूरू, एजेंसियां। दीपावली से पहले पटाखों और आगजनी की घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर में शनिवार को पटाखों का बारूद मिलाते समय जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में तीन बच्चे अभिषेक सैनी (18), हायाल (10) और आशिफ (6) गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों तारानगर के वार्ड संख्या 4 और 5 के निवासी हैं।
विस्फोट इतना भीषण था कि एक युवक का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया और आंख को नुकसान पहुंचने की आशंका है। घायलों को तत्काल स्थानीय राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया।
डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया
डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि धमाका घर में बारूद मिलाने के दौरान हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम पटाखों और बारूद की बिक्री हो रही है, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। अब प्रशासन पर सवाल है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाएगा।
जोधपुर की भड़सिया फल मंडी में भीषण आग
वहीं, जोधपुर की भड़सिया फल मंडी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटी रहीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, जबकि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में भी एक शोरूम में आग लग गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दो फायर वाहन मौके पर भेजे गए और सभी स्टेशनों को स्टैंडबाय पर रखा गया। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इसे भी पढ़ें