रांची। रांची में तीन अपराधी लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।
रांची-गुमला एनएच-43 मुख्य सड़क पर टोल प्लाजा के करीब हथियार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश में तीन अभियुक्तों को नगड़ी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनमें कैफ अंसारी, नुरू अंसारी और रेयाज अंसारी शामिल हैं। एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि तीनों नगड़ी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि टोल प्लाजा के पास एक कार खड़ी है, जिसमें तीन युवक हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इसी सूचना पर नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो तीनों युवक कार से उतर कर भागने लगे।
पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ा। उनके पास से एक देसी कट्टा मिला। पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों ने स्वीकार किया वे लूटपाट करने की फिराक में थे।
पुलिस ने उनकी कार और देसी कट्टा को जब्त कर लिया है।
इसे भी पढ़ें