कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी मिली है।
चुनावी प्रचार के दौरान गाड़ी से टक्कर मार कर जान से मारने की धमकी भरा पोस्टर मिलने से उलुबेरिया में हंगामा मच गया है।
हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर मनसातला के नजदीक सर्विस रोड पर पोस्टर लगा हुआ था।
स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही एक चिट्ठी भी मिली है। इस चिट्ठी के अंदर क्या लिखा है।
इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हावड़ा में 20 मई को लोकसभा चुनाव होना है। इस बीच पोस्टर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिल भारतीय तृणमूल महासचिव अभिषेक को जान से मारने की धमकी दी गई है।
घटनास्थल हावड़ा जिले का उलुबेरिया है। हावड़ा ग्रामीण तृणमूल के समन्वयक समीर पांजा ने कहा कि यह घटना भाजपा पार्टी कार्यालय के सामने हुई तो ये समझना मुश्किल नहीं है कि ये किसने किया।
लोगों को उन्हें उचित शिक्षा देनी चाहिए। हावड़ा ग्रामीण बीजेपी के उपाध्यक्ष रमेश साधुखा ने कहा कि ये हरकतें बीजेपी की संस्कृति में नहीं हैं। ये सब उनके बीच की परेशानी की वजह से हो रहा है।
दूसरी ओर हावड़ा के सालपे में श्रीरामपुर से तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बंदोपाध्याय के नाम के पोस्टर भी देखे गये हैं।
पोस्टर में दावा किया गया है कि कल्याण इस बार लाखों वोटों से हारेंगे। फिलहाल किसने पोस्टर लगाया है इस मामले की जांच में पुलिस कर रही है।
इसे भी पढ़ें