पटना, एजेंसियां। बिहार में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन झंडा लहराने की घटना कई जगहों हुई। ऐसा करने वालों को चिन्हित करके अब पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पश्चिम चंपारण में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा फहराये जाने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं इसे लेकर अब सियासत भी गरमाने लगी है। भाकपा-माले के नेताओं ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर बाहर निकलने को गलत नहीं बताया और पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया है।
नरकटियागंज में 4 गिरफ्तार, कई नामजदों पर मुकदमा
पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज में मोहर्रम के दिन फिलिस्तीनी झंडा लेकर प्रदर्शन करने व चौड़बल में उपद्रव मामले में पुलिस ने अलग-अलग एफ़आईआर दर्ज कर 16 लोगों को नामजद किया है।
फिलिस्तीनी झंडा लहराये जाने के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
मुहर्रम जुलूस में जब फिलिस्तीन का झंडा लहराया
बता दें कि झंडा लहराने के मामले में शिवगंज चौक पर मुहर्रम के दिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह मनरेगा के कनीय अभियंता शिवजी पासवान ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है।
दंडाधिकारी ने एफआइआर में बताया है कि दिउलिया अखाड़ा मोहर्रम जुलूस जब शिवगंज चौक पर पहुंची तो भीड़ का फायदा उठा कर दो युवक फिलिस्तीनी झंडा लहराने लगे। हालांकि दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए।
डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि मामले में नौ लोगों को नामजद और 50 से उपर लोगों के विरुद्ध एफ़आईआर की गयी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
शरारती युवकों द्वारा फिलिस्तिनी झंडा लहराया गया था और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाये गये थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
विधायक समर्थन में उतरे…
नरकटियागंज में मुहर्रम के दिन फिलिस्तीन झंडा लहराने तथा इस जुर्म में की गई गिरफ्तारी और दर्जनों लोगों पर किया गया मुकदमा पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारा देश हमेशा से पीड़ित जनता हो या राष्ट्र उसके पक्ष में खड़ा होते रहा है, हमारे देश की यही पहचान रही है, वहीं आगे कहा कि दुनिया में कहीं भी फिलिस्तीन की झंडा प्रतिबंधित नहीं है, न हमारे देश में. तब भारत में पीड़ित देश फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ा होना अपराध कबसे हो गया है, नीतीश सरकार को जवाब देना चाहिए।
भाकपा माले विधायक ने आगे कहा है कि फिलिस्तीन के हमदर्दी में नरकटियागंज में फिलिस्तीन झंडा दिखाना कैसे अपराध हो गया है?
दीपंकर भट्टाचार्य ने भी किया विरोध..
भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि फिलिस्तीन के हमदर्दी में कोई व्यक्ति वहां का झंडा लेकर बाहर निकलता है, तो यह अपराध नहीं है। दुनिया भर में लोग फिलिस्तीन का झंडा लेकर उनके पक्ष में निकल रहे हैं।
ऐसे में बिहार में लोगों पर मामला दर्ज कराना गलत है। पत्रकारों के सवाल पर भी दीपंकर ने कहा कि जहां तक मुहर्रम में झंडा लेकर नहीं निकलने की बात है, तो सरकार को तय करना चाहते हैं।
तो एक नियम बनाना चाहिए कि इस दिन किसी भी देश का झंडा लेकर नहीं निकले. उसके बाद अगर ऐसा कोई करता है तो अपराध होगा, लेकिन अभी जिस तरह से फिलिस्तीन झंडा लेकर निकलने मामले में एफ़आईआर हो रहा है। वह गलत है।
इसे भी पढ़ें