पटना। मैथिली सिनेमा के इतिहास में पहली बार मैथिली भाषा की दो फिल्में एक सप्ताह के अंदर रिलीज होने जा रही है।
22 मार्च को फिल्म मिलन और 29 मार्च को राजा सलहेस रिलीज हो रही है। तीसरी फिल्म कवि विद्यापति को भी सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिल चुका है। लेकिन उसके रिलीज डेट तय नहीं हुई है।
इस हफ्ते एक खास बात और है कि पहली बार किसी अभिनेता को मैथिली फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने दोहराया है।
संजीव पुनम मिश्रा की लगातार दो फिल्में थियेटर में पहुंच रही हैं। ऐसे में अब तक स्टार कलाकार से वंचित रही मैथिली फिल्म इंडस्ट्री को संजीव के रूप में एक स्टार मिलता हुआ दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें