Bigg Boss 19:
मुंबई, एजेंसियां। सलमान खान ने Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में अपने और सिंगर अरिजीत सिंह के पुराने विवाद पर चुप्पी तोड़ी। सुपरस्टार ने कहा कि उनका झगड़ा केवल गलतफहमी की वजह से हुआ था और अब दोनों अच्छे दोस्त हैं।
क्या है मामला ?
साल 2014 में एक अवॉर्ड शो के दौरान यह विवाद शुरू हुआ था। सलमान ने मजाक में अरिजीत से पूछा था, “सो गए थे?” जिसके जवाब में अरिजीत ने कहा, “आप लोगों ने सुला दिया।” सलमान ने इसे अपमान समझा। इसके बाद अरिजीत ने माफी मांगने की कोशिश की और फेसबुक पोस्ट के जरिए ‘सुल्तान’ फिल्म में गाने के अपने वर्जन को शामिल करने की रिक्वेस्ट भी की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। अक्टूबर 2023 में अरिजीत को सलमान के घर पर देखा गया, जिससे लगा कि दोनों की अनबन खत्म हो गई है।
एपिसोड में सलमान ने कहा
एपिसोड में सलमान ने कहा, “अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी मेरी तरफ से थी। उसके बाद उसने मेरे लिए गाने भी किए, टाइगर 3 और अब गलवान में भी।”इसके अलावा, सलमान ने निर्देशक एआर मुरुगादॉस की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ‘सिकंदर’ फिल्म की फ्लॉपिंग के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया था, जबकि सेट पर उनकी देर से आने की वजह से गड़बड़ हुई थी।सलमान इस समय Bigg Boss 19 होस्ट करने के साथ-साथ अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस खुलासे के बाद फैंस को सालों पुराने विवाद का आखिरकार सुलझा हुआ दृश्य देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 19: सरप्राइज-क्या Elvish Yadav की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?