26 और 27 अगस्त को मनेगी जन्माष्टमी, अलबर्ट एक्का चौक हांडी प्रतियोगिता
रक्षा राज्य मंत्री बोले-ऐतिहासिक होगा महोत्सव
रांची। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के तत्वावधान में 26 व 27 अगस्त को अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व संरक्षक अजय मारू एवं समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि आयोजन को बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही कमेटी का विस्तार भी किया गया है। आयोजन की सफलता के लिए सदस्यो के बीच कार्यो का बितरण कर उनको विभागीय जिम्मेवारी दी गयी है।
संरक्षक:- रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, पूर्व सांसद अजय मारू है।
अध्यक्ष- मुकेश काबरा
स्वागत समिति- पुनीत पोद्दार, जवाहर तनेजा, संजीव विजयवर्गीय, चंद्रकांत रायपत, छवि बिरमानी, राजीव चटर्जी, ललित केजरीवाल, मुकेश मुक्ता, विजय अग्रवाल, शिशिर रावत, प्रकाश धेलिया, प्रतीक मोर, पवन बजाज, मनीष साहू, राम कुमार कुँवर
संयोजक- कुणाल आजमानी
महासचिव – रविन्द्र मोदी
सचिव:- रमेन्द्र कुमार
कोषाध्यक्ष- राम बांगड़
दही हांडी फोडो प्रतियोगिता- राज वर्मा, नीरज चौधरी, भीष्म सिंह, ललन श्रीवास्तव, प्रमोद सारस्वत, विजय ओझा, राजेश चौधरी, मनोज तिवारी, रवि मुंडा ,सबलू मुंडा बबलू चौधरी, भोलू सिंह एवं आनंद वर्मा,
मंच व पुष्प सज्जा- रामाशंकर बागड़िया, एवं संतोष सेठ
प्रेस मीडिया- प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार
मंच सुरक्षा:- सतेंद्र सिंह (गुड्डू) विकास कुमार (रवि) अमित सिंह
झांकी एवं साज सज्जा:- अमित चौधरी, राज वर्मा, सतीश कुमार, अजय वर्मा
प्रचार-प्रसार व एलइडी- आनंद श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, नीरज कुमार, वीरेंद्र कुमार प्रशासक व प्रशासन राम बांगड़, प्रदीप कुमार, राहुल सिंन्हा (चंकी)
चिकित्सा- नीरज कुमार ,राजेश गुप्ता,शिव शंकर साबू, नरेंद्र लाखोटिया
मंच संचालन:- मुंकेश काबरा एवं राजश्री
सेवा प्रकल्प:- मनीष लोधा, वीरेंद्र गुप्ता, अरुण कपूर (कालू) बिनय मंत्री, प्रेमचंद श्रीवास्तव (लाला जी), अमर प्रसाद, बलराम, आशीष अग्रवाल
साउंड- रमेन्द्र कुमार, राजीव वर्मा
भजन प्रभारी जुगल दरगड़, गौरव काबरा
लाइट व जेनरेटर- संजय सिंह, बैजू सोनी, राजू रजक
बाल गोपाल प्रतियोगिता- पूनम आनंद, कुमुद झा, नीलम चौधरी, नीतू सिंह
गोबिंदा टीम एवं बाल गोपाल रजिस्ट्रेशन- सतीष सिन्हा, राजेन्द्र केडिया
स्टाप वाच एवं मटकी संचालन- विपिन वर्मा, राजीव सहाय
निर्णायक मंडली- विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक
गोविंदा टोली रजिस्ट्रेशन सतीश सिन्हा, राजेंद्र केडिया,
आयोजन स्थल एवं टेंट व्यवस्था- कवलजीत सिंह (शंटी) मनोज कुमार, अशोक पुरोहित,, संजय गोयल, सोनू भारद्वाज, नीरज कुमार, तुषार विजयवर्गीय, सुरेश पांडेय, गौत्तम देव, प्रज्ञा मणि, एवं दीपक कुमार।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोबिंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे। जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोविंदाओं की टीम को करवाना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है।
बाल गोपाल प्रतियोगिता व दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेन रोड केडिया साइकिल व स्टेशन रोड स्थित पतंजलि बाबा रामदेव के सेंटर में सतीश सिन्हा के मोबाइल नंबर 9431101328 पर संपर्क कर फार्म प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें
जलमग्न मोहल्लों का जायजा लेने पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ