मुंबई, एजेंसियां। घर की रसोई में रखे नमक से लेकर आसमान में उड़ रहे हवाई जहाज तक के सफर में आपको टाटा का नाम जरुर दिख जाएगा। देश के सबसे पुराने व्यावसायिक घरानों में शामिल टाटा ग्रुप का व्यापार तमाम क्षेत्रों में फैला हुआ है।
टाटा समूह की कंपनियों में शामिल एक कंपनी है ट्रेंट लिमिटेड, जिसका शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहा है। इस टाटा स्टॉक ने मात्र छह महीने में ही निवेशकों के पैसों को डबल और सालभर में ट्रिपल कर दिया है।
टाटा ग्रुप की ये कंपनी उन कंपनियों में शामिल है, जो कि टाटा के ब्रांड नाम के बगैर बिजनेस कर रही है। ये कंपनी जूडियो और ट्रेंट हाइपरमार्केट चलाती है। रिटेल, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट सेक्टर में ये दमादार मौजूदगी दर्ज करा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में कंपनी के 232 वेस्टसाइड स्टोर के अलावा 545 जूडियो स्टोर हैं। इसका शेयर हर रोज एक लंबी छलांग लगा रहा है।
एक ओर टाटा के इस स्टॉक ने छह महीने में निवेशकों की रकम को दोगुना किया है, तो वहीं बीते एक साल में ये रकम तीन गुना हो गई है। ठीक एक साल पहले 2 मई 2023 को Trent Ltd Share की कीमत 1406 रुपये थी और अब 4560 हो चुकी है।
इस हिसाब से देखें तो टाटा के इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 224.40 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होगी।
इसे भी पढ़ें
भुवनेश्वर की जादुई गेंद ने हैदराबाद को दिलाई जीत, फैंस बोले- टाइगर अभी जिंदा है