Rakshabandhan Movies:
मुंबई, एजेंसियां। रक्षाबंधन, भारत में मनाया जाने वाला सबसे भावनात्मक और खूबसूरत त्योहारों में से एक है, जो भाई–बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक होता है। इस साल रक्षाबंधन 2025 को 9 अगस्त को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई उन्हें जीवनभर साथ देने का वादा करते हैं।
अगर आप इस खास दिन को अपने सिबलिंग्स के साथ और भी खास बनाना चाहते हैं, तो क्यों न एक साथ बैठकर ऐसी फिल्मों का आनंद लिया जाए, जो भाई–बहन के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से बयां करती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बेहतरीन हिंदी फिल्में जो इस रक्षाबंधन पर ज़रूर देखनी चाहिए और जो विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।
हरे रामा हरे कृष्णा – Netflix
देव आनंद और ज़ीनत अमान स्टारर यह फिल्म एक भाई द्वारा अपनी बहन की तलाश की मार्मिक कहानी है। यह फिल्म इस बात को गहराई से दर्शाती है कि कैसे एक भाई हर हाल में अपनी बहन को बचाने की कोशिश करता है।
सत्ते पे सत्ता – Amazon Prime Video
ये फिल्म 7 भाइयों की कहानी है जो हर कठिन परिस्थिति में एक-दूसरे के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं। फिल्म भाईचारे, एकता और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने के लिए एक आदर्श उदाहरण है।
जिगरा – Netflix
आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर यह फिल्म बहन–भाई के रिश्ते को एक नई परिभाषा देती है। कहानी बताती है कि बहनें भी अपने भाइयों की रक्षा कर सकती हैं और इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती हैं।
रक्षाबंधन – Zee5
अक्षय कुमार की इस फिल्म में वे एक ऐसे भाई का किरदार निभाते हैं, जो अपनी चार बहनों की शादी करवाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। फिल्म में भाई–बहन के इमोशनल बंधन को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है।
भाग मिल्खा भाग – Disney+ Hotstar
फरहान अख्तर और दिव्या दत्ता की जोड़ी ने इस फिल्म में भाई–बहन के रिश्ते को बहुत भावुक ढंग से पेश किया है। फिल्म में बहन के सपोर्ट से मिल्खा सिंह का जीवन बदलता है।
फिजा – Amazon Prime Video
करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन अभिनीत इस फिल्म में एक बहन अपने खोए हुए भाई की तलाश में निकलती है। एक भावनात्मक कहानी जो रक्षाबंधन के दिन देखना और भी ज्यादा असरदार बनाता है।
सरबजीत – Amazon Prime Video
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें ऐश्वर्या राय अपनी बहन की भूमिका में नजर आती हैं, जो अपने भाई को पाकिस्तानी जेल से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करती है।
हम साथ साथ हैं – Netflix
राजश्री प्रोडक्शन की इस फैमिली ड्रामा में तीन भाइयों और एक बहन के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक है।
इसे भी पढ़ें
Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर योगी सरकार का तोहफा 3 दिनों तक महिलाओं के लिए बस सेवा मुफ्त