काराकाट: बिहार के काराकाट हॉट सीट से पर आज अंतिम चरण का मतदान चल रहा है।
इसी बीच काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दअरसल पवन सिंह के जैसी आईडी से वायरल पोस्ट में पवन सिंह अपने वोटरों से आग्रह करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि मेरे जितने समर्थक हैं वो उपेन्द्र कुशवाहा को वोट करें।
ऐसे में आज पवन सिंह ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया कि यह फेक आईडी है इस तरह के पोस्ट पर विश्वास नहीं करें।
उन्होंने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को कोई भी समर्थन नहीं दिया है, ये सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। फेक आईडी बनाकर, फेक पोस्टर लगाकर, गलत बातों को पोस्ट किया जा रहा है।
पवन सिंह ने लोगों से भ्रम में न रहने की अपील की
पोस्ट वायरल होने के बाद पवन सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस तरह के पोस्ट पर ध्यान नहीं दें और अपने भाई व बेटे पवन को आशीर्वाद दें।
निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने कहा है कि जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है और इस आशीर्वाद से वह इस बार जरूर चुनाव जीत रहे हैं।
इसे भी पढ़ें