मेरठ, एजेंसियां। सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक एक करके चौकने वाले बयान सामने आ रहे हैं। अब मुस्कान की मां ने एक बयान देते हुए अपने दामाद की उस गलती का जिक्र किया है जिसके चलते वह मारा गया।
मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ ने अपनी पत्नी मुस्कान को एक छोटी सी गलती करने की अनुमति दी थी, जो बाद में उसकी जान की वजह बन गई। मुस्कान के फोन इस्तेमाल की इजाजत देने और साहिल से बात करने की अनुमति देना सौरभ की गलती साबित हुआ। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि सौरभ मुस्कान पर बहुत विश्वास करते थे, लेकिन यह विश्वास उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया।
उन्होंने आगे क्या कहा
कविता रस्तोगी का कहना है कि मुस्कान गलत संगत में पड़ गई, और सौरभ को इसका अंदाजा नहीं था कि वह किस दिशा में जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर मुस्कान दोषी है, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
रिश्ते में पहले से ही तनाव
सौरभ और मुस्कान के रिश्ते में तनाव पहले से था, और मुस्कान का साहिल से नजदीकी संबंध भी था। सौरभ को पूरा विश्वास था कि मुस्कान कुछ गलत नहीं करेगी और उसने इन दोनों के मुलाकात से कोई आपत्ति नहीं जताई थी। लेकिन वही भरोसा सौरभ की हत्या की वजह बन गया।
मुस्कान और उसके साथी साहिल पर लगे गंभीर
इस मामले में मुस्कान और उसके साथी साहिल पर गंभीर आरोप हैं, और सौरभ के परिवार वाले उन्हें फांसी की सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है और जल्द ही हत्याकांड की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
पति की हत्या कर जेल पहुंची मुस्कान, अब प्रेमी संग कर रही नशे की मांग