Prince Khan in Dubai:
धनबाद। धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियाँ मिली हैं। गिरफ्तार अपराधियों में संबलपुर का शूटर सूरज कुमार टांडी, वासेपुर का तौकीर रजा, वासेपुर का अफरीदी रजा उर्फ सिद्दीकी, और जमशेदपुर का आशीष शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिमांड में अपराधियों ने खुलासा किया कि प्रिंस खान रंगदारी वसूलने के लिए आम लोगों का इस्तेमाल करता था। कई ऐसे लोग जो खाड़ी देशों में काम करते हैं, वे अपने परिवार के माध्यम से धनबाद और आसपास के इलाकों में गैंग के लिए पैसा भेजते थे। इस पैसे का कुछ हिस्सा गैंग के सक्रिय सदस्यों में बाँटा जाता था, जबकि बाकी रकम प्रिंस खान और उसके सहयोगी मेजर उर्फ अब्बास तक पहुँचाई जाती थी।
राजगंज पेट्रोल पंप गोलीकांड से जुड़ी जांच में बड़ा खुलासा
रिमांड पर लिए गए अपराधी राजगंज पेट्रोल पंप गोलीकांड (कांड संख्या 80/25) के भी आरोपी हैं। बताया गया कि बीरेबल मंडल के पेट्रोल पंप पर की गई फायरिंग सैफी उर्फ मेजर के निर्देश पर की गई थी। घटना के बाद आरोपी चास-बोकारो मार्ग से फरार हो गए थे।धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने शुक्रवार को राजगंज थाना पहुंचकर दोनों प्रमुख आरोपियों विशाल उर्फ छोटू उर्फ लक्की विशाल और अफरीदी रजा उर्फ सिद्दीकी से घंटों पूछताछ की।
पुलिस ने दोनों से एक नए मामले (कांड संख्या 87/2025) में भी पूछताछ की है। अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे भानु मांझी गैंग और प्रिंस खान नेटवर्क के लिए सक्रिय रूप से काम करते थे। जांच में पुलिस को कई और नाम और ठिकाने की जानकारी मिली है, जिन पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Gangster Prince Khan: पुलिस के निशाने पर गैंगस्टर प्रिंस खान, मुठभेड़ में एक गुर्गे को लगी गोली