Diwali visit these places:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवाली का त्योहार केवल रोशनी और मिठाइयों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे शॉर्ट ट्रिप के जरिए भी खास बनाया जा सकता है। अगर आप इस दिवाली 2025 में घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट सीमित है, तो भारत में कुछ खूबसूरत और सस्ते स्थल हैं, जिन्हें 5000 रुपये के अंदर एक्सप्लोर किया जा सकता है।
ऋषिकेश: दिल्ली-एनसीआर से नजदीकी वीकेंड गेटवे, जहां राफ्टिंग, योग रिट्रीट, गंगा आरती और झूला पुल वॉक का आनंद लिया जा सकता है। बस से यात्रा और गंगा किनारे होस्टल में ठहरने पर दो रात और तीन दिन का खर्च लगभग 3500-4500 रुपये आएगा।
पुष्कर, राजस्थान: दिवाली पर पुष्कर झील और ब्रह्मा मंदिर दीपों से जगमगाते हैं। ट्रेन या बस से पहुंचना आसान है, बजट गेस्टहाउस में ठहराव लगभग 800 रुपये, कुल खर्च 4000-4500 रुपये।
लैंसडाउन: भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते हैं तो पाइन जंगल, झील और ठंडी हवा वाला लैंसडाउन परफेक्ट है। दिल्ली से बस किराया 500-600 रुपये, होटल 1000-1200 रुपये, कुल खर्च लगभग 4500 रुपये।
गोकर्ण, कर्नाटक: मिनी गोवा के नाम से मशहूर, शांत बीच, कम भीड़ और सस्ते होमस्टे (₹500 से शुरू) के लिए आदर्श। लोकल ट्रेन या स्लीपर बस और स्ट्रीट फूड के जरिए बजट 5000 रुपये में पूरी यात्रा की जा सकती है।
बजट ट्रैवल के लिए हमेशा स्थानीय परिवहन और होम स्टे/धर्मशाला का विकल्प चुनें। ऑनलाइन टिकट पहले से बुक करने से महंगी यात्रा से बचा जा सकता है। दिवाली 2025 पर इन लोकेशन्स को चुनकर आप कम खर्च में यादगार ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Traveling: घूम नहीं पा रहे काशी? इन तस्वीरों में करें गंगा घाटों की वर्चुअल यात्रा