Diwali economy boost:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इस बार दिवाली फेस्टिव ट्रेड 25% बढ़कर 6.05 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इसमें से 5.40 लाख करोड़ रुपए की बिक्री सामान की हुई और 65,000 करोड़ रुपए सर्विसेज से आई। पिछले साल यानी 2024 में ये आंकड़ा 4.25 लाख करोड़ रुपए था।
ये आंकड़े 21 अक्टूबर 2025 को CAIT की रिपोर्ट में सामने आए हैं। इस रिपोर्ट का नाम ‘रिसर्च रिपोर्ट ऑन दीवाली फेस्टिवल सेल्स 2025’ है, जो 60 बड़े डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स पर सर्वे से बनी है। इसमें स्टेट कैपिटल्स, टियर-2 और टियर-3 सिटीज शामिल हैं।
इंडियन प्रोडक्ट ज्यादा बिके, चाइनीज प्रोडक्ट की डिमांड घटीः
इस बार 87% कंज्यूमर्स ने इंडियन मेड गुड्स चुने, जिससे चाइनीज प्रोडक्ट्स की डिमांड में गिरावट आई। ट्रेडर्स ने बताया कि इंडियन प्रोडक्ट्स की बिक्री पिछले साल से 25% ज्यादा हुई। ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी दीवाली’ का असर साफ दिखा।
कुल ट्रेड का 85 % हिस्सा नॉन-कॉर्पोरेट और पुराने बाजारों से आया।
ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों ने भी 28 प्रतिशत योगदान दिया।
यानी, बड़े मॉल्स से ज्यादा फिजिकल मार्केट्स की वापसी हुई है।
GST रेट घटने से इस बार सामानों की डिमांड बढ़ीः
GST रेट्स कम करने का फायदा देखने को मिला। 72% ट्रेडर्स ने बताया कि डेली यूज वाले आइटम्स जैसे फुटवियर, गारमेंट्स, मिठाई, होम डेकोर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर छूट से सेल्स वॉल्यूम बढ़ा। सरकार के GST घटाने के कारण फेस्टिव मूड को और मजबूत किया।
कुल सेल्स में किराना और FMCG की 12% हिस्सेदारी रहीः
CAIT के नेशनल प्रेसिडेंट बी.सी. भारतीय ने कहा कि सेक्टर के हिसाब से, किराना और एफएमसीजी का कुल बिक्री में 12% हिस्सेदारी रही।
गोल्ड और ज्वेलरी 10%, होम डेकोर और फर्निशिंग्स मिलाकर 10%। इलेक्ट्रॉनिक्स 8%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7%, रेडीमेड गारमेंट्स 7%, गिफ्ट आइटम्स 7%।
मिठाई-नमकीन 5%, टेक्सटाइल्स 4%, पूजा आर्टिकल्स 3%, फ्रूट्स-ड्राई फ्रूट्स 3%, बेकरी 3%, फुटवियर 2%। बाकी मिसलेनियस आइटम्स ने 19% कवर किया।
पैकेजिंग, हॉस्पिटैलिटी, कैब सर्विसेज, ट्रैवल, इवेंट मैनेजमेंट, टेंट और सजावट, मैनपावर और डिलीवरी जैसी सर्विसेज के सेक्टर में करीब 65,000 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग में 50 लाख टेम्पररी जॉब्स पैदा हुएः
करीब 50 लाख टेम्पररी जॉब्स पैदा हुए। ये जॉब्स लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और रिटेल सर्विसेज में बने। नॉन-कॉर्पोरेट सेक्टर, जिसमें 9 करोड़ छोटे बिजनेस और लाखों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, वो भारत की ग्रोथ का इंजन साबित हुआ।
ट्रेडर्स और कंज्यूमर्स का कॉन्फिडेंस दशक में सबसे ज्यादाः
इस बार दोनों तरफ से कॉन्फिडेंस हाई लेवल पर पहुंच गया। ट्रेडर कॉन्फिडेंस इंडेक्स (TCI) 10 में से 8.6 पर पहुंचा, और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स (CCI) 8.4 पर। ये दशक का सबसे ऊंचा स्तर है। स्टेबल प्राइसिंग और इकोनॉमी में भरोसे ने खरीदारी को बूस्ट दिया।
GST रेशनलाइजेशन ने कंज्यूमर्स को प्रेरित कियाः
दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद और CAIT के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- “ये सेल्स दिखाती है कि GST रेशनलाइजेशन और स्वदेशी अपनाने से ट्रेडिंग कम्युनिटी और कंज्यूमर्स दोनों प्रेरित हुए। ‘वोकल फॉर लोकल’ ने लोगों के दिलों में जगह बनाई।
CAIT के नेशनल प्रेसिडेंट बीसी भारतीय ने सेक्टर ब्रेकडाउन शेयर किया और कहा- सर्विसेज सेक्टर ने फेस्टिव इकोनॉमी का रिपल इफेक्ट दिखाया। कुल मिलाकर, ये ‘आत्मनिर्भर भारत’ का बैकबोन साबित हुआ। ट्रेडिशन, टेक्नोलॉजी और ट्रस्ट का फ्यूजन।
इसे भी पढ़ें
Bihar economy: बिहार की अर्थव्यवस्था की नई ऊंचाई: 8.64% विकास दर, मोदी-नीतीश मॉडल का असर