Air India:
नई दिल्ली, एजेंसियां। फिलीपींस भारतीय पर्यटकों के लिए तेजी से आकर्षक डेस्टिनेशन बन रहा है। अब दिल्ली से मनीला तक एयर इंडिया की नई नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू हो गई है, जिससे यात्रा समय महज 6 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह उड़ान सप्ताह में पांच दिन—सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध होगी।
14 दिनों की वीज़ा-फ्री एंट्री
यात्रियों को 14 दिनों की वीज़ा-फ्री एंट्री मिलती है, यानी बिना वीज़ा शुल्क और लंबी प्रक्रिया के दो सप्ताह की छुट्टियां बिताई जा सकती हैं। मनीला एयरपोर्ट पर स्थानीय लोगों का स्वागत गर्मजोशी और मुस्कुराहट से किया जाता है। यहां की संस्कृति पर स्पेनिश, ब्रिटिश और अमेरिकी प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है, जो यात्रा को और रोचक बनाता है।
खर्च की बात करें तो दिल्ली-मनीला रिटर्न फ्लाइट लगभग 45,000 रुपये में उपलब्ध है। वहीं फिलीपींस में रहना, खाना और घूमना भी किफायती है। फिलीपीनी पीसो भारतीय रुपये की तुलना में सस्ता है, एक पीसो लगभग 1.60 रुपये के बराबर आता है, जिससे यात्रा बजट पर भारी नहीं पड़ेगा। फिलीपींस में ऐतिहासिक स्थल, समुद्र तट, झरने और विविध गतिविधियों के विकल्प मौजूद हैं, जो इसे भारतीय पर्यटकों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बनाते हैं। इस कदम से न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि भारत और फिलीपींस के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध भी मजबूत होंगे।
इसे भी पढ़ें