लखनऊ। भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के बाद अब बीजेपी के एक और लोकसभा उम्मीदवार उपेंद्र रावत ने भी अपना टिकट लौटा दिया है।
उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उपेंद्र रावत यूपी के बाराबंकी से सांसद हैं।
बता दें कि इससे पहले प बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सिंगर पवन सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने से इनकार कर चुके हैं।
चर्चा है कि बीजेपी अब आसनसोल से अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह को बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है।
जानकारी के मुताबिक उपेंद्र रावत को टिकट मिलने की घोषणा के बाद कथित तौर पर उनका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
हालांकि, रावत ने कहा है कि ये वीडियो उनका नहीं है और इसे छेड़छाड़ कर बनाया गया है। इस विवाद के फैलने के बाद रावत ने बाराबंकी से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
रावत ने कहा है कि जब तक इस मामले की जांच नहीं हो जाती है और वे निर्दोष साबित नहीं हो जाते हैं, तबतक वे चुनाव नहीं लडेंगे।
दर्ज की गयी प्राथमिकी
रावत से संबंधित कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद बारबंकी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमा रावत के प्रतिनिधि दिनेश चंद रावत की ओऱ दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में लग गयी है।
वीडियो को बनाने वाले और इसे सोशल मीडिया पर रावत का बताकर वायरल करने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ले रही है।
इसे भी पढ़ें