The Family Man 3:
मुंबई, एजेंसियां। मनोज बाजपेयी की हिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। पहले दो सीजन जबरदस्त हिट रहे हैं और दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया। अब हर कोई तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच निर्देशक दर्शन कुमार ने इस सीजन की रिलीज डेट को लेकर अपडेट दिया है। उनका कहना है कि ‘द फैमिली मैन 3’ अगले 2-3 महीनों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
दर्शन कुमार ने बताया
तीसरे सीजन में मेजर समीर की भूमिका अहम होगी। दर्शन कुमार ने बताया कि मेजर समीर इस बार एक मास्टरमाइंड के रूप में सामने आएगा, जिसने भारत के खिलाफ कई षड्यंत्र रचे हैं। इसके अलावा, जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी इस सीजन में मुख्य किरदारों में शामिल होंगे। निर्देशक ने नए कलाकारों की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी उपस्थिति से सीरीज और भी रोमांचक बनेगी।
टीज़र में दिखाया गया
टीज़र में दिखाया गया है कि श्रीकांत एक पारिवारिक व्यक्ति होने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नए खतरों का सामना कर रहे हैं। टीज़र की 58 सेकंड की क्लिप में सस्पेंस और थ्रिल को दिखाया गया है। इसमें अहलावत एक केप पहने मोटरसाइकिल चलाते दिखाई देते हैं, वहीं निमरत कौर एक मंद रोशनी वाले रेस्टोरेंट के सीन में सस्पेंस जोड़ती हैं।
‘द फैमिली मैन’
‘द फैमिली मैन’ 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से भारत की सबसे सफल वेब सीरीज में से एक बन चुकी है। पहले दो सीजन ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स प्राप्त किया। तीसरे सीजन के साथ, यह सीरीज नई कहानी, नए ट्विस्ट और थ्रिलिंग सस्पेंस के साथ लौट रही है। फैंस को उम्मीद है कि यह सीजन पहले दो सीजनों की तरह ही रोमांचक और मनोरंजक साबित होगा।‘द फैमिली मैन 3’ का प्रीमियर 2025 के अंत से पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा, जिससे इस हिट स्पाई थ्रिलर का इंतजार खत्म होने वाला है।
इसे भी पढ़ें