पटना, एजेंसियां। बिहार के सुपौल में स्कूल में फायरिंग हुई है। यहां तीसरी कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मार दी। स्कूल में गोली मारने की यह घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की है।
जानकारी के अनुसार सुबह स्कूल खुलने के कुछ समय बाद ही यह गोलीबारी हुई है। गनीमत की बात यह है कि गोली दूसरे छात्र के हाथ में लगी है।
घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गोली की आवाज जैसे ही लोगों ने सुनी इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
हालांकि अबतक छात्र के गोली चलाने और बंदूक स्कूल लेकर आने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
छात्रों में मची अफरा-तफरी
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने स्कूल बैग में पिस्तौल लेकर आया था। उसने अचानक पिस्तौल निकाली और पीड़ित के ऊपर चला दी। गोली चलने से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई।
नाराज लोगों ने की सड़क जाम
गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और वो लोग दोषियों के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं।
पीडित बच्चे के चाचा मोहम्मद अफरोज ने दावा किया है कि गोली मारने वाला बच्चा मुकेश यादव का बेटा है।
उसने कक्षा में घुसकर मेरे बच्चे की छाती में गोली मारने की कोशिश की है, लेकिन गोली सीने के बजाय हाथ में लगी। मुकेश पिस्तौल सहित अपने बेटे को लेकर फरार है।
इसे भी पढ़ें