लातेहार, एजेंसियां। बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार रात चोरों ने दो आभूषण दुकानों का शटर तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
पीड़ित दुकानदार पवन सोनी ने 1.47 करोड़ रुपये और सुशील सोनी ने दो लाख रुपये के नुकसान का दावा किया है।
चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े
दुकानदारों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बुधवार शाम को दुकानें बंद कर वे घर चले गए थे। गुरुवार सुबह शटर टूटने की सूचना मिलने पर दुकानों का मुआयना किया गया, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा मिला।
चोरों ने न केवल आभूषण चुराए, बल्कि सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरण भी नष्ट कर दिए। चोरों ने अधिकतर सीसीटीवी कैमरे नष्ट कर दिए, लेकिन एक चोर की तस्वीर पास के इलाके के कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
व्यापारियों ने दी चेतावनी
व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि एक हफ्ते में मामले का खुलासा नहीं हुआ, तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा होगा। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश पैदा कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें