UPSC Mains 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हो रहे सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन अनिवार्य है। विशेषकर परीक्षा केंद्र में किन वस्तुओं को ले जाने की अनुमति है और कौन सी वस्तुएं सख्त रूप से प्रतिबंधित हैं, इसकी जानकारी बेहद जरूरी है।
परीक्षा केंद्र में ले जा सकने योग्य वस्तुएं:
प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) – केवल हार्ड कॉपी मान्य होगी।
फोटो पहचान पत्र – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मूल ID साथ लाना अनिवार्य।
दो पासपोर्ट साइज फोटो – यदि एडमिट कार्ड पर फोटो साफ न हो या जानकारी स्पष्ट न हो।
काला बॉलपॉइंट पेन – केवल काले रंग का बॉलपॉइंट पेन ही मान्य है।
साधारण एनालॉग घड़ी – डिजिटल, स्मार्ट या अलार्म घड़ियों की अनुमति नहीं है।
पारदर्शी पानी की बोतल – बिना किसी लेबल या मार्किंग के।
परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुएं:
मोबाइल फोन
पेजर
स्मार्टवॉच
कैलकुलेटर (विशेष अनुमति के बिना)
पेन ड्राइव
कैमरा (स्विच ऑफ मोड में भी)
ब्लूटूथ डिवाइस
कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
अध्ययन सामग्री, नोट्स या किताबें
बड़े बैग और पर्स
उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें परीक्षा से तत्काल निष्कासन के साथ-साथ भविष्य की परीक्षाओं में प्रतिबंध लगना भी शामिल हो सकता है।
उम्मीदवारों के लिए विशेष सलाह
परीक्षा केंद्र पर कोई लॉकर सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
केवल जरूरी वस्तुएं ही साथ लेकर जाएं।
समय से पहले केंद्र पर पहुंचे और प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सतर्क रहें।
इसे भी पढ़ें
UPSC: UPSC ने लॉन्च किया नया एप्लीकेशन पोर्टल, आवेदन प्रक्रिया को बनाया और भी सरल