मुंबई, एजेंसियां। जियो अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर जो सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
कई बार जियो अपने यूजर्स के लिए फ्री प्लांस भी लेकर आता है। इसमें एक्स्ट्रा डाटा ऑफर किया जाता है, तो वहीं पर कुछ टाइम पीरियड भी एक्स्ट्रा मिलता है।
जानिए, रिलायंस जियो के ऐसे प्लांस, जिनमें आपको एक्स्ट्रा डाटा या फ्री डाटा मिलेगा।
जियो समय-समय पर अपने ग्राहकों को सरप्राइज करने के लिए तमाम तरीके के रिचार्ज प्लांस लेकर आते रहता है, ताकि उसके ग्राहक को फायदा मिल सके और उसके यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जाए।
5G डाटा ऑफर
यहां जियो रिलायंस के जिन डाटा प्लान की बात हो रही है, वे सारे ही 5G डाटा ऑफर हैं और यह सारे प्लान 399 रुपए से अधिक के है।
रिलायंस जियो के सभी 339 से अधिक कीमत वाले प्लांस के साथ 5G डाटा फ्री है।
अगर आप जियो का 398 का प्लान रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको डेली 2GB डाटा फ्री मिलता है और इसके साथ ही 6GB का एक्स्ट्रा डाटा भी आपको फ्री में जियो दे रहा है।
इसके अलावा आप डेली 100 एसएमएस इस ऑफर में कर सकते हैं। OTT इस पर आपको मिलेगी और इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स तो आपको मिलने ही वाले हैं। इस प्लान की वैद्यता 28 दिन है।
749 रुपए का प्लान
अगर आप 749 वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपके यहां पर 2GB का डाटा रोज मिलने वाला है तो वहीं आपको इस प्लान के साथ ही एक्स्ट्रा 20 GB का डाटा आपको मिलेगा और साथ ही आप 100 एसएमएस रोज फ्री में कर सकते हैं।
अनलिमिटेड कॉल्स तो इसके साथ है ही, तो यह प्लान 90 दिनों के लिए मान्य है।
1198 रुपए प्लान
जियो के इस 1198 रुपए वाले प्लान में आपको डेली 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा एक्स्ट्रा 18 GB डाटा भी आपको मिलने वाला है।
वहीं अगर आप OTT के शौकीन हैं तो इस पर आपको OTT भी देखने को मिलने वाला है और 100 एसएमएस भी फ्री में कर सकते हैं और अनलिमिटेड कॉल्स इस ऑफर के तहत कर सकते हैं यह प्लान 84 दिनों के लिए मान्य है।
4498 रुपए वाला प्लान
इस प्लान के तहत आपको जियो रोज 2GB डाटा दे रहा है और एक्स्ट्रा 78 GB डाटा आपको इस प्लान के साथ मिलने वाला है।
वहीं इस प्लान में भी आपको OTT का लाभ मिलेगा, तमाम OTT चैनल आपको इस प्लान में मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ-साथ आप इसमें 100 एसएमएस रोज भेज सकते हैं।
बता दें कि यह प्लान 365 दिनों यानी की 1 साल के लिए मान्य है। ऊपर दिए गए जो भी प्लान में हम OTT की बात कर रहे हैं, तो बता दें कि इन प्लान्स में जो भी OTT की बात की गई उनमें आपको सोनी लिव, 5G, जियो सिनेमा प्रीमियम ,डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, चौपाल ,एपिकऑन, सननेक्सट, होइचोई, जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल है।
जियो सिनेमा भी देख सकते हैं
इसके अलावा अगर 1198 रुपए वाला प्लान की बात करें तो आपको लगेगा कि इसमें कुछ महंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है।
इसमें आपको प्राइम वीडियो मिलेगा तो वही disney+ हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे चैनल को इस प्लान के साथ शामिल किया गया है।
यहां पर आप जियो सिनेमा भी आसानी से देख सकते हैं। वहीं अगर 1 साल वाले प्लान यानी 4498 रुपए वाले प्लान की बात करें, तो इसमें प्राइम वीडियो के साथ ही disney+ हॉटस्टार, सोनी लिव, 5G जिओ सिनेमा, जियोसिनेमा, सननेक्स्ट जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी आपको देखने को आसानी से मिलने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें
पतंजलि सोनपापड़ी क्वालिटी-टेस्ट में फेल, 3 लोग को 6 माह की कैद