नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पायी।
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम केवल 8 रन ही बना पायी।
आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, जिसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया और भारत की जीत सुनिश्चित की।
भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व विजेता बना है। आखिरी बार इंडिया 2007 में आईसीसी टी20 चैम्पियनशिप जीता था।
भारत की कल की जीत में पांच खिलाड़ियों का सबसे अहम रोल था। कह सकते हैं इनके ही बदौलत टीम कल का मैच जीत पाई।
विराट कोहली
इन पांच खिलाड़ियों में सबसे पहले नंबर पर हैं विराट कोहली। बिग मैच प्लेयर कहे जाने वाले विराट ने फाइनल मैच में 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली।
34 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम जब मुश्किल में जा रही थी और मैच फंसा हुआ दिख रहा था, ऐसी परिस्थिति में विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे और टीम को एक सुरक्षित स्कोर तक ले गए।
जसप्रीत बुमराह
दूसरे नंबर पर है जसप्रीत बुमराह। फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका को जब 18 गेंद में 22 रन चाहिए थे तो बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और एक विकेट झटका। यहां से भारत की जीत लगभग पक्की हो गई थी।
हार्दिक पांड्या
तीसरे नंबर पर हैं हार्दिक पांड्या। एक समय दक्षिण अफ्रीका 16 ओवरों में 6 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत के मुहाने पर था।
क्रिज पर थे डेविड मिलर और केशव महाराज। ऐसे में हार्दिक ने मिलर को 20 वें ओवर के पहले गेंद पर आउट करके आखिरी प्रहार किया। पांड्या ने फाइनल में 3 ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
अक्षर पटेल
चौथे स्थान पर है अक्षर पटेल। टीम इंडिया ने पांच ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए।
विराट कोहली जहां भारतीय टीम को उबारने में लगे हुए थे, वहीं अक्षर दूसरी छोर से उनका साथ दे रहे थे।
वो लगातार रन बनाते रहे और टीम पर प्रेशर नहीं आने दिया। उन्होंने 31 गेंद में 47 रनों की एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली और विराट के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की, जिससे टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई।
अर्शदीप सिंह
पांचवे और अंतिम नंबर पर हैं अर्शदीप सिंह। अर्शदीप सिंह ने मैच में टीम इंडिया के लिए काफी अहम भूमिका अदा की।
उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने मैच के अहम मौके पर क्विंटन डी कॉक का विकेट निकाला जो काफी खतरनाक दिख रहे थे।
डी कॉक पूरी तरह से सेट हो चुके थे और अगर विकेट पर टिके रहते तो साउथ अफ्रीका को एकतरफा मैच जिता देते।
इससे पहले एडेन मार्करम को भी अर्शदीप ने तीसरे ओवर में ही चलता कर दिया था।
इसे भी पढ़ें