मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। इसे लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत, क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस ने भी मतदान किया। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे की महायुति अपनी सत्ता बरकरार रखने के प्रयास में है।
जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) मजबूत वापसी की उम्मीद में नजर आ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड सितारों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया।
ये कर चुके मतदानः
इस दौरान एक्टर सोनू सूद, अक्षय कुमार,अभिनेता सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने वोटिंग की। साथ ही फिल्म निर्माता सुभाष घई, एक्ट्रेस अनीता राज, गायक विशाल डडलानी और अभिनेता सलमान खान ने भी अपना वोट डाल दिया है।
इसे भी पढ़ें