Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। स्टार प्लस के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में जल्द ही दर्शकों को अब तक का सबसे बड़ा हादसा देखने को मिलने वाला है। शो की कहानी में हमेशा नए ट्विस्ट आते रहे हैं, लेकिन इस बार परिधि का नया ड्रामा सबको चौंका देगा।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: नॉयना की एंट्री
शो में तुलसी की जिंदगी में मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। नॉयना की एंट्री के बाद तुलसी और मिहिर की शादी पर संकट मंडरा रहा है। नॉयना मिहिर को अपने प्यार में फंसा लेना चाहती है, लेकिन मिहिर अभी उसके प्रति कोई भाव नहीं दिखा रहे हैं।इसी बीच तुलसी की बेटी परिधि भी नए कलेश करने के लिए तैयार है। वह लगातार तुलसी को परेशानी में डालती रहती है और अपनी हर गलती का इल्जाम अपनी मां पर डाल देती है। हाल ही में परिधि ने अपनी ननद प्रिया की शादी को बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे उसकी सास का गुस्सा फूट पड़ा।
परिधि ने अपने पेरेंट्स को वीडियो कॉल भी की और कहा कि इस घर में कोई उससे प्यार नहीं करता। इस दौरान उसने गैस ऑन कर दी और अचानक आग लग गई। मिहिर और तुलसी घबरा गए और अब सवाल यह है कि परिधि सच में अपनी जान लेना चाहती है या यह उसकी शादी तोड़ने की कोई चाल है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: शो के अपकमिंग एपिसोड:
शो के अपकमिंग एपिसोड में यह पता चलेगा कि परिधि की इस हरकत का असली मकसद क्या है। दर्शकों के लिए यह ट्विस्ट बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाला है और शो के रोमांच को और बढ़ा देगा।क्योंकि सास भी कभी बहू थी के इस ड्रामाई मोड़ ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन जल्द, 2-3 महीने में प्राइम वीडियो पर