अंपायरों ने एक हफ्ते बाद गलती मानी
कोलंबो, एजेंसियां। भारत और श्रीलंका के बीच 2 से 7 अगस्त के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अंपायरों ने सुपर ओवर नहीं कराने पर गलती मान ली है।
यह मैच टाई हुआ था। फील्ड अंपायर जोएल विल्सान और रवींद्र विमलासिरी, रेफरी रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रायफल और फोर्थ अंपायर रुचिरा पल्ली्यागुरुगे ने यह माना है कि ICC के वनडे मैच में टाई होने पर सुपर ओवर कराने के नियम को लेकर कुछ भ्रम था। इन्हें समझने में भूल हुई।
अंपायर्स को क्यों भ्रम हुआ
ICC के खेल नियमों में कहा गया था कि टाई होने की स्थिति में टीमें नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर खेलेंगी।
अंपायर्स को भ्रम था कि क्या इस दौरे के लिए श्रीलंका बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच हुए समझौते में सुपर ओवर की अनुमति है या नहीं।
क्या है ICC नियम
2023 में ICC ने वनडे मैचों के लिए जारी किए गए नए नियमों में कहा था कि यदि दोनों पारियों के पूरा होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं, तो सुपर ओवर खेला जाएगा।
अगर सुपर ओवर भी टाई रहेगा तो तब तक सुपर ओवर होंगे, जब तक विजेता ना निकले। अगर विजेता निकालने के लिए सुपर ओवर या मैच नहीं कराया जा सके तो मैच टाई होगा।
इसे भी पढ़ें