अमेठी (उप्र), एजेंसियां : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र में उनकी माता जी की सरकार थी और उत्तर प्रदेश में उनके सहयोगी अखिलेश यादव की सरकार चल रही थी: लेकिन अमेठी के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया गया।
स्मृति ईरानी ने यहां अमेठी-किठावर (प्रतापगढ़) मार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास करने के बाद विशेषरगंज के काली जी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं।
यहां उन्होंने कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) अमेठी से परिवार जैसे रिश्ते की बात की है पर पारिवारिक जिम्मेदारी को नहीं निभाई।
इसे भी पढ़ें
ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता की 88.51 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की





