iPhone 17:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में Apple iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुक्रवार, 19 सितंबर से शुरू हो गई। जैसे ही बिक्री का आगाज़ हुआ, मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। iPhone के नए मॉडल को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक सुबह से ही कतार में लगे थे। कई लोग तो रातभर इंतजार करते रहे।
हाथापाई और सुरक्षाकर्मियों की दखल
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अफरा-तफरी मच गई और कई ग्राहकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोग धक्का-मुक्की करते और फोन खरीदने की जल्दी में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह
iPhone 17 सीरीज के प्रति ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिला। एक ग्राहक अमन चौहान ने बताया कि वह रात 12 बजे से लाइन में लगे थे। उन्होंने कहा, “मैंने iPhone 17 Pro Max खरीदा है एक 256GB और दूसरा 1TB का। इसमें नए फीचर आए हैं और खासतौर पर नारंगी रंग काफी आकर्षक है।”
भारत में एप्पल का बढ़ता क्रेज
भारत एप्पल के लिए तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट बनता जा रहा है। हर साल नए iPhone लॉन्च के दौरान मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में लंबी कतारें और जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही यह तस्वीर एक बार फिर साफ हो गई कि भारतीय ग्राहकों के बीच एप्पल का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें
iPhone 17 की कीमतों पर बढ़ेगा असर, जानें ट्रंप के टैरिफ से कैसे प्रभावित होंगे भारतीय ग्राहक