तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां : देश में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा के मामलों में उचित सरकारी हस्तक्षेप की कमी को लेकर ‘लैटिन कैथोलिक आर्चडायोसिस’ की ओर से की गई आलोचना के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को यहां कहा कि देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों को किसी भी खतरे का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार भी हैं।
मुरलीधरन ने कहा कि उन्होंने चर्च के वरिष्ठ पादरियों के साथ काफी बातचीत की है लेकिन उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनको इस बात को लेकर चिंता है कि ईसाई समुदाय देश में सुरक्षित नहीं है।
इसे भी पढ़ें
महागठबंधन ने बिहार के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की, राजद 26, कांग्रेस नौ सीट पर लड़ेगी चुनाव