पटना, एजेंसियां। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीपीएससी (BPSC) छात्रों पर लाठीचार्ज करने को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार लाठी-डंडे की है। सीएम नीतीश होश में नहीं है। उनको पता नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है। वह बिहार को ठीक से नहीं चला पा रहे हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि यहां युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आवेदन के दौरान सर्वर डाउन होने पर युवाओं की कोई गलती नहीं है। तेजस्वी ने नीतीश से मांग की कि दो-दिन दिन तक सर्वर चालू रहना चाहिए, ताकि छात्र आवेदन कर सकें।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
दरअसल गत शुक्रवार को बिहार में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये थे। अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था।
साथ ही अभ्यर्थियों के साथ खड़े मशहूर कोचिंग संचालक और यूट्यूब क्रिएटर खान सर को भी हिरासत में लिया था। हालांकि देर रात पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।
इसे भी पढ़ें
खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया, BPSC के खिलाफ प्रर्दशन में शामिल हुए थे