रांची। होली को लेकर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल है। यात्री परेशान है और जैसे-जैसे अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में मंगलवार को किसी भी श्रेणी के अलावा तत्काल में भी टिकट उपलब्ध नहीं है। वहीं रांची-जयनगर ट्रेन में मंगलवार को स्लीपर में मंगलवार को स्लीपर में 100 वेटिंग है। थर्ड एसी में 16 वेटिंग है।
जबकि बुधवार को रांची से जयनगर के लिए खुलने वाली स्पेशल के सभी श्रेणी में सीटें उपलब्ध है। सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन के किसी भी श्रेणी में सीट नहीं है। केवल तत्काल में सीट उपलब्ध है। इसके अलावा 13 मार्च को खुलने वाली रांची-जयनगर के स्लीपर क्लास में 39, थर्ड एसी में 27 व सेकेंड एसी में 17 वेटिंग है। वहीं मंगलवार को खुलने वाली हटिया पटना एक्सप्रेस के स्लीपर में 73, सेकेंड एसी में 15 व थर्ड एसी में 26 वेटिंग चल रहा है।
इसे भी पढ़ें
बिहार के आरा में तनिष्क ज्वेलरी के शोरूम में 25 करोड़ की लूट