कोलकाता, एजेंसियां। टी-20 विश्वकप में आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खिलाबी मुकाबला होगा।
भारतीय टीम आज मैदान में 13 साल के ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने के लिए उतरेगी। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के लिए आज के ये मुकाबला उनके करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भारतीय टीम पर विश्वास जताया है। इसके साथ ही गांगुली ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सामने से नेतृत्व किया, शानदार बल्लेबाजी की और उम्मीद है कि यह फाइनल में भी जारी रहेगा।
सात महीनों में 2 फाइनल नहीं हार सकते
सौरभ गांगुली ने कहा कि बारबाडोस में होने वाला आगामी फाइनल रोहित के लिए भारत को टी20 प्रारूप में आईसीसी खिताब दिलाने का आखिरी मौका हो सकता है।
36 वर्षीय रोहित इस इंतजार को खत्म करने के लिए बेताब होंगे। गांगुली ने PTI से कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह 7 महीनों में दो विश्व कप फाइनल हार सकते हैं।
अगर वह सात महीनों में अपनी कप्तानी में दो फाइनल हार गए तो वह शायद बारबाडोस के समुद्र में कूद पड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें