पिस्का नगड़ी। नगड़ी थाना से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए शनिवार देर रात करीब 12 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे के बीच सोनी ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लागभग 4 लाख सोने-चांदी का आभूषण सहित नगदी 1 लाख 20 हजार कि चोरी कर फरार हो गए।
इस संबंध में सोनी ज्वेलर्स के मालिक योगेश सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगड़ी थाना में मामला दर्ज कराया।
दर्ज मामले के अनुसार आज सुबह जब दुकान खोलने गया तब उसने दुकान का शटर टूटा पाया। तत्काल इसकी सूचना नगड़ी थाना को दी।
मौके पर नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने पहुंच कर जांच किया, जांच के बाद इसकी सूचना फोरेंसिक टीम को दी। फोरेंसिक की टीम ने पूरे दुकान की बारीकी से जांच किया।
दुकान के संचालक योगेश सोनी के मुताबिक चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर सोना का आभूषण, चांदी का आभूषण और लॉकर में रखे नगदी की चोरी कर फरार हो गए।
इस चोरी की घटना में करीब 10 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दुकान के अन्दर 6 लोग नजर आ रहे हैं।
चोरी की घटना पर थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें