Mithun Chakraborty:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी एक्टिंग और डांस से लाखों दिलों में खास जगह बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मिथुन चक्रवर्ती एक नक्सली थे? हां, मिथुन कभी नक्सलवादी समूह से जुड़कर नक्सलवाद के रास्ते पर चल पड़े थे।
मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम:
मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है और उनका जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था। केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन के बाद मिथुन कुछ गलत संगत में पड़ गए और उस वक्त के कुख्यात नक्सली रवि रंजन के करीब आ गए। उन्होंने अपने परिवार को छोड़कर नक्सली बनना स्वीकार किया और एक बार तो पुलिस के डर से अंडरग्राउंड भी हो गए।लेकिन जीवन में एक बड़ा बदलाव तब आया जब उनके बड़े भाई की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे ने मिथुन के जीवन को पूरी तरह बदल दिया। परिवार में छाई मातम के बीच उन्होंने नक्सलवाद छोड़ दिया और अपने घर वापस लौट आए। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाली और बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई आ गए।
फिल्मी करियर की शुरुआत:
1976 में मिथुन ने फिल्म ‘मृगया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई। आज भी मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के भरोसेमंद कलाकारों में शुमार हैं।
इसे भी पढ़ें
Kapil Dev love story: एक्ट्रेस सारिका से अफेयर, फिर क्यों टूटा रिश्ता?