Ek Deewane Ki Deewaniyat:
मुंबई, एजेंसियां। हर्षवर्धन राणे अपने नए रोमांटिक प्रोजेक्ट ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फैंस में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ जैसी जुनूनी प्रेम कहानियों की तरह दर्शकों को भावनात्मक अनुभव देने का वादा करती है।
हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में
फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर के साथ पहले रिलीज हुए फिल्म के तीन गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। टाइटल ट्रैक ने विशेष तौर पर दर्शकों का ध्यान खींचा है और फिल्म के प्रति उत्साह और बढ़ा दिया है।
फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज
‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 नवंबर को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ से मुकाबला करना है, जो मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। दोनों फिल्मों की रिलीज़ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और जद्दोजहद का माहौल बना हुआ है। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांस और जुनून की कहानी को खूबसूरती से पर्दे पर पेश करने का प्रयास करेगी।
इसे भी पढ़ें
‘सैयारा’ ने तीसरे दिन रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म