Tere Ishq Mein:
मुंबई, एजेंसियां। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी धनुष और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक शनिवार को रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। अरिजीत सिंह की soulful आवाज़ और ए.आर. रहमान के संगीत ने इस रोमांटिक गाने को एक अलग ऊंचाई दी है। वहीं, धनुष की इमोशनल परफॉर्मेंस और कृति सेनन की स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #TereIshqMein ट्रेंड करने लगा। फैंस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “अरिजीत-रहमान का जादू और धनुष-कृति की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है — दिल छू लिया।” एक अन्य ने कहा, “यह गाना परफेक्ट है — प्यार, दर्द और जुनून का खूबसूरत मेल।” कई लोगों ने इस गाने को ‘साल का बेस्ट रोमांटिक ट्रैक’ बताया।
धनुष की दीवानगी पर फिदा दर्शक
गाने में धनुष का प्यार और जुनून साफ झलकता है। वह अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए नजर आते हैं। कृति सेनन की सादगी और मासूमियत भी दर्शकों को बेहद पसंद आई। दोनों की जोड़ी को “इमोशनल और मैजिकल” कहा जा रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘तेरे इश्क में’ को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फिल्म एक इमोशनल म्यूजिकल लव स्टोरी है, जो प्यार, दर्द और रिश्तों की जटिलता को बयां करती है। यह फिल्म इसी साल 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का टाइटल ट्रैक दर्शकों के दिलों को छू रहा है, और इसके साथ ही ‘तेरे इश्क में’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें अब और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 19: सलमान खान ने अमाल मलिक को दी आखिरी चेतावनी, पिता ने भी लगाई फटकार