रांची। लैंड स्कैम केस के आरोपी एवं झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सहयोगी आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर अब 6 जून को सुनवाई होगी।
विनोद सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से रांची PMLA की विशेष कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।
जिस पर आंशिक सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 6 जून को निर्धारित कर दी।
दरअसल ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) दायर की है, जिसपर PMLA कोर्ट ने संज्ञान भी लिया है।
इसके बाद आर्किटेक्ट विनोद सिंह और राजकुमार पाहन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।क्योंकि अदालत ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह और राजकुमार पाहन के खिलाफ समन जारी किया है।
इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
ईडी ने हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी से पहले ईडी ने लैंड स्कैम से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन से सात घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की थी।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेशी गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने दावा किया, सभी हत्यारे बांग्लादेशी