Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi:
मुंबई, एजेंसियां। टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का वह एपिसोड, जिसमें मिहिर (अमर उपाध्याय) की मौत दिखाई गई थी, आज तक के सबसे ज्यादा चर्चित और भावुक करने वाले एपिसोड्स में से एक माना जाता है। इस एपिसोड ने 25 साल पहले जब प्रसारित हुआ था, तो उसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, जो अब तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है। मिहिर के अचानक निधन ने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया था और पूरे देश में इस घटना को लेकर भारी प्रतिक्रिया हुई थी।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi:स्मृति ईरानी द्वारा निभाया गया तुलसी का किरदार
स्मृति ईरानी द्वारा निभाया गया तुलसी का किरदार और अमर उपाध्याय का मिहिर, दोनों ही दर्शकों के दिलों में इस शो के बेहद लोकप्रिय किरदार बने थे। मिहिर की मौत का यह प्लॉट ट्विस्ट इतना प्रभावशाली था कि दर्शकों ने शो में उनकी वापसी की जोरदार मांग की, जिसके बाद मेकर्स ने अमर उपाध्याय को फिर से शो में शामिल किया। इस वजह से यह एपिसोड न सिर्फ भावनात्मक स्तर पर, बल्कि दर्शकों की संख्या के हिसाब से भी एक मील का पत्थर साबित हुआ।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi:यह एपिसोड टीआरपी में 27 के पार पहुंच गया था
इस शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एपिसोड टीआरपी में 27 के पार पहुंच गया था, जो कि उस समय के लिए असाधारण था। अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन आने वाला है, जिसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय दोनों अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापस लौटेंगे। नया सीजन 29 जुलाई से प्रसारित होगा और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। पुराने शो की यादें ताजा करते हुए यह नया सीजन भी दर्शकों के बीच तहलका मचाने की पूरी तैयारी में है। कुल मिलाकर, मिहिर की मौत वाला एपिसोड भारतीय टेलीविजन इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ चुका है, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जीवित है।
इसे भी पढ़ें