सासाराम, एजेंसियां : बिहार में रोहतास जिले के कछवा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में मंगलवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की जलकर मौत हो गयी।
लोगों का कहना है कि ये आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी थी और देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि इसमें झुलसकर छह लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में दो महिलाएं, तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल है। दो साल की बच्ची मोती कुमारी बुरी तरह झुलस गई है। सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है।
मृतकों में 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी,बजरंगी कुमार (06), काजल कुमारी (04), शिवानी कुमारी (03) कांति कुमारी (06) और गुड़िया कुमारी शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। अगलगी की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई।
लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग में जलकर छह लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
इसे भी पढ़ें