Latest Newsविकास और विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी: नरेंद्र मोदी

विकास और विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी: नरेंद्र मोदी

अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के पुरातन वैभव और आधुनिक विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शनिवार को कहा कि विकास एवं विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया ऐतिहासिक राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री ने लोगों से राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ दिवस को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीप ‘श्री राम ज्योति’ जलाने की अपील की।

कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था जब राम लला यहीं अयोध्या में एक तंबू के नीचे रहते थे। आज न केवल ‘राम लला’ को पक्का घर मिला है, बल्कि देश के चार करोड़ गरीब लोगों को भी पक्का घर मिला है।” प्रधानमंत्री शहर में एक पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन और एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “विकास” और “विरासत” की ताकत देश को आगे ले जाएगी। सदियों से राम से जुड़ा और राम जन्मभूमि आंदोलन के बाद से आधुनिक राजनीति के केंद्र में रहा फूलों से सजा मंदिरों का शहर लोगों की निगाहों के केंद्र में था। मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पूरी दुनिया 22 जनवरी को इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्यावासियों में ‘अति-उत्साह’ काफी स्वाभाविक है।

भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं। हम सभी का ये उत्साह, ये उमंग अयोध्या की सड़कों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा था।’’ उन्होंने कहा कि यद्यपि हर कोई 22 जनवरी को अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने की इच्छुक है, लेकिन उस दिन केवल उन्हीं लोगों को यहां आना चाहिए, जिन्हें आमंत्रित किया गया है, जबकि अन्य लोग समारोह के बाद आ सकते हैं। इस बात पर जोर देते हुए कि देश और दुनिया भर से लोगों का अयोध्या आने का सिलसिला शुरू हो गया है और अनंत काल तक चलता रहेगा, प्रधानमंत्री ने शहर को देश में सबसे स्वच्छ बनाने का संकल्प लेने की भी अपील की। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने से पहले मोदी शनिवार को एक उत्सवपूर्ण माहौल में अयोध्या में मौजूद थे।

रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस बीच शंखनाद की ध्वनि और ‘राम राम-जय जय राजाराम’ भजन से वातावरण गूंज उठा। इसके पहले मोदी ने अयोध्या पहुंचने पर हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन तक एक रोड शो किया और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया तथा दो अमृत भारत एवं छह वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने अपनी कार से लोगों का अभिवादन किया और एक स्थान पर उनकी ओर हाथ हिलाने के लिए अपने वाहन का दरवाजा खोल दिया। लोगों ने फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं, भाजपा के झंडे लहराए और उनकी प्रशंसा में नारे लगाए। इसके बाद मोदी ने अयोध्या में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने रास्ते में सांस्कृतिक दलों का प्रदर्शन भी देखा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था कि हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन तक मार्ग पर 40 मंचों पर 1,400 से अधिक कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम रखा गया है। महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी। महर्षि वाल्मीकि के बहुत सारे अनुयायी हैं, जिनमें विशेष रूप से दलित समुदाय के लोग शामिल हैं।

मोदी ने 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन एवं महर्षि वाल्मीकि के नाम पर बने आधुनिक अंतरराष्ट्रीय विमानतल के लोकार्पण की चर्चा करते हुए कहा, ”यहां (अभी) विकास की भव्‍यता दिख रही है तो कुछ दिन बाद यहां विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है।” प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ”यही विकास एवं विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी।” मोदी ने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी में इतनी ताकत इसलिए है क्योंकि मोदी जो कहता है, उसे पूरा करने के लिए अपना जीवन खपा देता है। दिन और रात एक कर देता है। अयोध्या नगरी इस बात की साक्षी है।’’ उन्होंने लोगों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए।

अपने संबोधन के दौरान मोदी ने भीड़ से ‘सियावर रामचंद्र’ का नारा लगवाने के साथ 30 दिसंबर को ऐतिहासिक तारीख करार देते हुए कहा कि इसी तारीख को 1943 में नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) ने अंडमान में झंडा फहराकर आजादी का जयघोष किया था और आज इस पावन दिवस पर आजादी के अमृत काल के संकल्प को (हम) आगे बढ़ा़ रहे हैं। मोदी ने कहा, ”अयोध्या नगरी से नयी ऊर्जा मिल रही है। आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे।” शनिवार को हरी झंडी दिखाई जाने वाली रेलगाड़ियों के बारे में मोदी ने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत रेलगाड़ियों की त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें– मोदी सरकार के 10 वर्षों में प्रत्यक्ष कर संग्रह तीन गुना होकर 19 लाख करोड़ से अधिक होने की संभावना

इसे भी पढ़ें– नीतीश कुमार फिर बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

WhatsApp Group Join Now
Contact for Advertisement - IDTV Indradhanush

Hot this week

Railway Recruitment 2026: आरआरबी ने जारी किया संभावित परीक्षा कैलेंडर

Railway Recruitment 2026: नई दिल्ली, एजेंसियां। रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)...

NRHM Scam Dhanbad: 9.39 करोड़ की अवैध निकासी मामले में प्रमोद सिंह से ACB करेगी सवाल-जवाब

NRHM Scam Dhanbad रांची। झारखंड के धनबाद जिले से जुड़े 9.39 करोड़ रुपये के एनआरएचएम (NRHM) घोटाले में गिरफ्तार आरोपी प्रमोद सिंह से अब एंटी...

14 साल में 20 लाख से ज्यादा भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता, बीते 5 साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Citizenship loss India नई दिल्ली, एजेंसियां। हर साल विदेश में बसने वाले भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संसद में पेश आंकड़ों के अनुसार,...

Pawan Kalyan: पवन कल्याण की याचिका पर बड़ा आदेश, हाई कोर्ट मेटा-गूगल-X को आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के निर्देश

Pawan Kalyan: नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (फेसबुक-इंस्टाग्राम), गूगल (यूट्यूब) और X (पूर्व में ट्विटर) को आंध्र प्रदेश...

Kerala civic polls: थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, कांग्रेस को झटका

Kerala civic polls तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के बीच राजधानी तिरुवनंतपुरम सबसे अधिक चर्चा में है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता...

CBSE ने 10वीं के एग्जाम पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, 2026 बोर्ड परीक्षा से लागू होंगे नए नियम

CBSE board exam 2026 नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा पैटर्न में अहम...

Airtel Vs Jio: 5G रिचार्ज में कौन है आगे? कीमत, स्पीड और नेटवर्क परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Airtel Vs Jio नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में 5G नेटवर्क के तेजी से विस्तार के साथ ही Airtel और Jio के बीच प्रतिस्पर्धा अब रिचार्ज...

Virat kohli: एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के बाद ट्रैवल मोड में विराट-अनुष्का

Virat kohli: मुंबई, एजेंसियां। हाल ही में अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मनाने के बाद क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को...
Contact for Advertisement - IDTV Indradhanush

Related Articles