Jharkhand liquor scam:
रांची। झारखंड शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ के छह लोगों को समन भेजा है। इनमें दुर्ग के अरविंद सिंह, रायपुर के विकास अग्रवाल, विलासपुर के राजेंद्र जायसवाल, नवीन केडिया, अरुणपति त्रिपाठी और भाटिया वाइंस के मालिक भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया शामिल हैं। सभी को 1 और 2 सितंबर को ACB कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जहां से कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।
इस मामले की जांच 2024 से शुरू हुई थी:
ACB ने इस मामले की जांच सितंबर 2024 में शुरू की थी और जांच में शराब घोटाले से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले थे। इससे पहले, ACB ने इस मामले में 20 मई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की थी और उसी दिन वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे तथा उत्पाद विभाग के सीनियर अधिकारी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। इस मामले में और भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Liquor scam case: शराब घोटाला केस में सुधीर कुमार और सुधीर दास को मिली जमानत