कानपुर, एजेंसियां। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मैच के पहले दिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया था और मैच को समय से पहले समाप्त कर दिया गया था।
इस बीच फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे दिन खेल तेजी से आगे बढ़ सकेगा, लेकिन दूसरे दिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
बताते चले कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। बांग्लादेश ने पहले दिन पहले खेलते हुए 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे।
अब मैच के तीसरे दिन का खेल कल यानी की रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें
भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में बारिश के कारण देरी, मैदान पर बिछे हैं कवर