Air India and Indigo:
काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में हालिया अशांति और हवाई अड्डा बंद होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक काठमांडू में फंस गए थे। अब हालात सामान्य होते ही भारत सरकार ने उन्हें सुरक्षित लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
Air India and Indigo: एयर इंडिया और इंडिगो की विशेष उड़ानें
नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ानें फिर शुरू होने के साथ ही अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। एयर इंडिया और इंडिगो को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। इन विशेष उड़ानों के साथ नियमित सेवाएं भी बहाल की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि एयरलाइनों को यात्रियों से उचित किराया लेने की सलाह दी गई है ताकि किसी तरह का आर्थिक बोझ न पड़े।
एयर इंडिया ने भी पुष्टि की है कि वह दिल्ली-काठमांडू-Delhi सेक्टर में आज और कल विशेष उड़ानें संचालित कर रही है। साथ ही, निर्धारित सेवाएं भी कल से सामान्य रूप से शुरू होंगी।
Air India and Indigo: नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता और संकट
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के चलते त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था, जिससे हजारों लोग फंस गए। अब संचालन शुरू होने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इस बीच नेपाल की राजनीति अस्थिरता के दौर से गुजर रही है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद बीते 24 घंटे से अधिक समय से देश बिना सरकार के है।
‘जेन जेड’ समूह अंतरिम सरकार बनाने के लिए तीन नामों पर विचार कर रहा है पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की, काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रमुख कुलमान घिसिंग। हालांकि, अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
Air India and Indigo: भारत की प्राथमिकता: नागरिकों की सुरक्षा
भारत सरकार की प्राथमिकता फिलहाल नेपाल में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाना है। विशेष उड़ानों और समन्वित प्रयासों के ज़रिए उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में सभी भारतीय यात्री घर लौट सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
Electricity Man: भारत में पढ़ा ये इंजीनियर कहलाया नेपाल का ‘बिजली मैन’, अब PM की रेस में आया नाम