ड्यूटी टाइम पूरा हो गया था पायलटों का
जयपुर, एजेंसियां। पेरिस से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनके ड्यूटी आवर्स पूरे हो गए हैं।
फ्लाइट में सवार 180 से ज्यादा पैसेंजर 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसके बाद में उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।
पेरिस से दिल्ली आ रहा था विमानः
पेरिस से दिल्ली आ रहे पैसेंजर अखिलेश खत्री ने बताया- एअर इंडिया की फ्लाइट AI -2022 रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसे सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट दिल्ली लैंड नहीं कर पाई।
क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे थे पायलटः
एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के निर्देश पर पायलट ने दोपहर 12:10 बजे फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया। पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से उड़ान के लिए क्लियरेंस मिलने का इंतजार करते रहे।
फिर पायलटों का ड्यूटी टाइम हो गया पूराः
दोपहर तक भी क्लियरेंस नहीं मिला। पायलट ने ड्यूटी टाइम पूरा होने का हवाला देकर विमान छोड़ दिया। इसकी वजह से फ्लाइट में मौजूद 180 से ज्यादा यात्री रात 9 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही परेशान होते रहे।
इसे भी पढ़ें