रांची। कांटाटोली फ्लाईओवर उद्घाटन के बाद अब राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में फ्लाईओवर का जाल बिछाने की तैयारी में हैं ।
सड़क मार्ग से वाहन चालकों को योगदा सत्संग आश्रम से शांति नगर तक पहुंचने में लगभग 25 मिनट लगते थे, लेकिन अब वाहन चालक पांच मिनट में इस दूरी को तय कर रहे हैं।
सिरमटोली फ्लाईओवर (सिरमटोली से पटेल चौक, रेलवे लाइन, राजेंद्र चौक होते हुए मेकान चौक तक) निर्माणाधीन है। ताकि आने वाले समय में राजधानी की सड़कें जाम मुक्त हो सके।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को इन दोनों फ्लाईओवर को आपस में जोड़ने के लिए कनेक्टिंग फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं। डेढ़ साल में कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होगा।
List of Flyovers
- फोरलेन होगा सहजानंद चौक-कांके रोड फ्लाईओवर
- अरगोड़ा-डिबडीह फ्लाईओवर
- करमटोली चौक-रिम्स फ्लाईओवर
- डीपीएस स्कूल-बिरसा चौक-हिनू फ्लाईओवर
- कांटाटोली-बूटी मोड़ फ्लाईओवर
- एलपीएन शाहदेव चौक-कांके रोड-नगड़ी रिंग रोड तक फ्लाईओवर
- करमटोली चौक-बोड़ेया फ्लाईओवर
- बहू बाजार चौक से योगदा सत्संग आश्रम होते हुए सिरमटोली तक (कनेक्टिंग फ्लाईओवर)
- हरमू चौक से सहजानंद चौक, किशोरगंज, गाड़ीखाना, गोशाला चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए जज कालोनी तक
- सिरमटोली से पटेल चौक, रेलवे लाइन होते हुए राजेंद्र चौक से मेकान चौक तक (सिरमटोली फ्लाईओवर)
- सहजानंद-कांके रोड फ्लाईओवर
इसे भी पढ़ें