PM Modi:
नई दिल्ली,एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में दरभंगा पुलिस ने मोहम्मद रिज़ीवी उर्फ राजा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से पिकअप वैन ड्राइवर है और साथ ही उसकी पंचर की दुकान भी है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को मीडिया के सामने पेश किया।
क्या है मामला?
27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली इलाके में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
पुलिस की कार्रवाई:
इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। दरभंगा सदर एसडीपीओ-2 सुरेंद्र कुमार सुमन ने जानकारी दी कि उसी एफआईआर के तहत यह पहली गिरफ्तारी की गई है।
वीडियो वायरल और विपक्ष का हमला:
घटना के बाद वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, और इसे राजनीति की “नीचता की हद” बताया। वहीं, कांग्रेस नेता और रैली आयोजक नौशाद ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। हालांकि पुलिस की पूछताछ अब भी जारी है और अन्य दोषियों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।
फिलहाल क्या स्थिति है?
आरोपी रिज़ीवी से पूछताछ जारी है। गाली देने के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस अन्य संबंधित लोगों की भी जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें