नई दिल्ली,एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं, लेकिन उनकी इस यात्रा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि जबकि मणिपुर में हिंसा से जूझ रहे लोग
प्रधानमंत्री के दौरे का इंतजार कर रहे हैं, प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर निकल पड़े हैं। कांग्रेस ने पीएम मोदी से मणिपुर की स्थिति पर ध्यान देने की बार-बार मांग की है, ताकि वहां की शांति व्यवस्था बहाल की जा सके।
कांग्रेस के महासचिव ने कसा तंज
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तंज करते हुए लिखा, “ऐसा है उनका हाल, जैसे मोदी को नहीं मिल रही कोई तारीख, मणिपुर के लोग इंतजार कर रहे हैं, जबकि लगातार यात्रा करने वाले पीएम कुवैत जा रहे हैं।”
मोदी की कुवैत यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर 43 साल बाद कुवैत यात्रा पर गए हैं। इस यात्रा के दौरान भारत और कुवैत के बीच रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी।
पीएम मोदी कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की मांग
कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री से मणिपुर का दौरा करने की मांग कर रही है, ताकि राज्य में जारी जातीय हिंसा पर काबू पाया जा सके। मणिपुर में मई 2023 से जारी हिंसा में 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, और स्थिति अब भी बहुत गंभीर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
भारतीय विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे, मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात की अटकलें